राजा मिश्रा उर्फ राजा और संतोष सिंह

बरेलीबरेली जंक्शन जीआरपी ने ट्रेन में नशा देकर यात्रियों के साथ लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। अदालत के आदेश पर दोनों को जेल भेज दिया गया।

दरअसल, दो युवक बरेली जंक्शन के प्लेटपार्म नम्बर चार के छोर पर खड़े थे। उनके हावभाव से जीआरपी को शक हुए। टोकने पर दोनों हड़बड़ा गए तो जीआरपी ने उनकी तलाशी ली। तलाशी में उनके पास से करीब 250 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ है। पूछताछ में उन्होंने अपाना नाम राजा मिश्रा उर्फ राजा और संतोष सिंह बताया।

जीआरपी प्रभारी निरीक्षक अमीराम सिंह ने बताया कि लखनऊ जिले के चक मलहौरी निकट बिजड़म थाना चिनहट निवासी राजा मिश्रा अपने साथी सुल्तानपुर के जफरपुर मुहल्ला निवासी संतोष सिंह के साथ बरेली जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर चार के अंतिम छोर पर किसी ट्रेन में वारदात की योजना बना रहा था। इसी दौरान शक होने पर दोनों को दबोच लिया गया।

दरअसल एसटीएफ लखनऊ में कार्यरत इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार की नजर बरेली जंक्शन के प्लेटफार्म पर खड़े दो युवकों पर पड़ी तो उन्होंने राजा को पहचान लिया। इस पर उन्होंने जीआरपी को सूचना दी। इनपुट मिलते ही प्लेटफार्म पर गश्त कर रही जीआरपी टीम ने राजा को साथी सहित दबोच लिया। राजा मिश्रा पर लखनऊ में गैंगस्टर में दर्ज एक मुकदमे में 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है।

जीआरपी के मुताबिक राजा और संतोष सिंह ट्रेनों में यात्रियों से किसी तरह दोस्ती कर उन्हें नशीला पदार्थ खिला देते थे। यात्रियों के नशे में होते ही वे उनका सभी माल लेकर फरार हो जाते थे।

error: Content is protected !!