बरेली। केल्विन क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित की जा रही प्रथम घरेलू महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का ओपनिंग शो मैच अगले साल 27 मार्च को होगा। इस मुकाबले में दोनों टीमें बरेली की होंगी। प्रतियोगिता की तैयारी के क्रम में मंगलवार को दोनों टीमों की खिलाड़ियों के टीम ड्रेस बांटी गई।
मुख्य अतिथि प्रेमा पानू, एमबी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ मनोज कुमार सक्सेना, दिनेश पवन, रोहित राकेश, अभिषेक चौरसिया और कुलदीप कनौजिया ने खिलाड़ियों को ड्रेस प्रदान की। इस अवसर पर सहारनपुर केसीए (KCA) के प्रबंधक पुष्कर सैनी भी उपस्थित थे।