बरेली, 26 अगस्त। रक्षपाल बहादुर समूह के विभिन्न संस्थानों के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए सामूहिक ओरिएिण्टेशन प्रोग्राम बुधवार को संस्थान के मुख्य सभागार में आयोजित किया गया। इसमें विद्यार्थियों को संस्थान के इतिहास, नियम और कोर्स की जानकारी के साथ ही कैरियर में सफलता के टिप्स भी दिये गये। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में संस्थान के निदेशक डाॅ0 नीरज सक्सेना ने नये छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए संस्थान के नियमों की जानकारी दी तथा जीवन में अनुशासन के महत्व पर चर्चा की। मुख्य वक्ता काॅर्पोरेट ट्रेनर दिनेश कालिया ने छात्र-छात्राओं को सफलता प्राप्त करने हेतु रणनीति पर ध्यान केंद्रित करने को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि जीवन के प्रत्येेक क्षेत्र में टाइम मैनेजमेंट, स्वतन्त्र विचार करने की योग्यता, जीवन के प्रत्येक कार्य में निभायी जाने वाली ईमानदारी आपको सफल होने में बहुत मदद करती है। सफलता के लिए क्षमताओं का विकास, कठिन परिश्रम, अनुभवों से सीखने की योग्यता और काॅमनसेन्स होना अत्यन्त आवश्यक है, सही और वास्तविक लक्ष्य निर्धारित करे तथा हमेशा सकारात्मक दृष्टिकोण रखें।
अतिथि वक्ता पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख देवदत्त चांद ने समय का सदुपयोग करते हुए कठिन परिश्रम कर सफलता प्राप्त करने पर जोर दिया। बिरला सनलाइफ बरेली के प्रबन्धक कुमार शुभम सक्सेना, शिक्षाविद् डाॅ0 एन0एल0 शर्मा, रिलायंस जिओ के सेन्टर हेड राजन सिंह एवं अंकुर किशोर ने विद्यार्थियों को सफलता के आवश्यक टिप्स दिये। विभिन्न पाठ्यक्रमों के निदेशकों ने अपने कोर्स की संरचना व पढ़ाये जाने वाले विषय तथा वर्ष के दौरान होने वाली विभिन्न एकेडमिक एक्टीविटीज, आन्तरिक व बाह्य परीक्षाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
रिसोर्स सेन्टर के हेड अनूप सक्सेना और अंशिका प्रकाश ने काॅर्पोरेट रिसोर्स सेन्टर के बारे में बताया। प्राॅक्टर डाॅ0 आर0बी0 सिंह, डाॅ0 विनीत अग्रवाल, डाॅ॰ आशीष मिश्रा, डाॅ0 राजेश वर्मा, डाॅ0 मनीष डाॅ॰ विकास सक्सेना, डाॅ0 अमिता भटनागर और हेमन्त भारद्वाज ने भी छात्र-छात्राओं को सम्बोधित किया।