बरेली। कोरोना महामारी के इस बेहद कठिन दौर में जब कुछ लोग आपदा को मुनाफाखोरी का अवसर मानकर परेशान-मजबूर लोगों को लूट रहे हैं, सिख समुदाय ने एक बार फिर निस्वार्थ सेवा की मिसाल पेश की है। मॉडल टाउन गुरुद्वारा साहिब में गुरुवार को ऑक्सीजन लंगर सेवा शुरू हो गई। कोई भी वास्तविक जरूरतमंद व्यक्ति इस सेवा का लाभ ले सकता है। सेवादारों ने कहा कि मरीजों के साथ ही उनके तीमारदारों को कोई असुविधा नहीं होगी। यह निशुल्क ऑक्सीजन लंगर सेवा साहिब श्री गुरु तेग बहादुर के 400 वर्षीय प्रकाश पर्व को समर्पित की गई है

कहा गया कि केंद्र और राज्य सरकार के माध्यम से ऑक्सीजन की सप्लाई तो भेजी गई है लेकिन मरीज ज्यादा हो चुके हैं और अस्पतालों में भी बेड फुल हैं। ऐसे में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को ऑक्सीजन की सप्लाई पूर्ण रूप से नहीं मिल पा रही है। इसको धायन में रखते हुए सिख समाज द्वारा गुरु गोबिंद सिंह इंटर कॉलेज ग्राउंड मॉडल टाउन में प्रभु का सिमरन करने के बाद ऑक्सीजन लंगर सेवा की शुरुआत की गई है।


error: Content is protected !!