बरेली। नागरिक सुरक्षा स्थापना की 58वीं वर्षगांठ के अवसर पर साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिसंबर को पूर्वाह्न बालजती कन्या इंटर कॉलेज में कोविड-19 से बचाव विषयक चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में कक्षा नौ से 12 तक की 39 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

मुख्य अतिथि चीफ वार्डन नागरिक सुरक्षा राजीव शर्मा ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागियों को क्रमशः 500 रुपये, 400  रुपये एवं 200 रुपये की नकद धनराशि और प्रतीक चिन्ह पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए। 10 छात्रओं को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।

कार्यक्रम उप नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा अशोक गौतम के नेतृत्व में आयोजित किया गया। संचालन सहायक उपनियंत्रक जयवीर सिंह ने किया। बालजती कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य सीमा वशिष्ठ द्वारा प्रतियोगिता की व्यवस्था की गई। दिनेश यादव, डिवीजनल वार्डन मिस्बाहुल इस्लाम, पोस्ट वार्डन स्वदेश कुमारी और डिप्टी पोस्ट वार्डन अमित कंचन प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में शामिल थे।

 

error: Content is protected !!