आंवला (बरेली)। पारुल तरार ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की आंवला तहसील के उपजिलाधिकारी का कार्यभार ग्रहण कर लिया। वह पिछले करीब 11 महीने से बरेली में कार्यरत थीं। कोराना काल में शासन द्वारा उनको कोविड-19 कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी सौंपी गई थीं।
यहां चार्ज संभालने के बाद उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र की जनता के लिए हमेशा कार्यरत रहेंगी। सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाना उनकी प्राथमिता में है। केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित में तो तीन नए कानून बनाए गए हैं, उनके लाभों को प्रत्येक कृषक तक पहुंचाना भी उनकी प्राथमिकता में रहेगा क्योंकि इन तीनों कानूनों के लाभों की जानकारी काफी किसानों को अभी तक नहीं है।
पत्रकारों के एक सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा।