Bareilly News

बरेली समाचार- सूदखोरों से परेशान होकर आत्महत्या करने वाले अरुण के परिवार की मदद को आगे आए लोग

बरेली। सूदखोरों द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न से परेशान होकर आत्महत्या करने वाले अरुण सक्सेना का परिवार गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है। परिवार में अब अरुण की पत्नी सरिता और तीन बच्चे ही बचे हैं। हालात ऐसे कि भूखे रहने की नौबत आ गई है। ऐसे विकट हालात देख राष्ट्र जागरण युवा संगठन उनकी मदद को आगे आया है। मंच के पदाधिकारी शनिवार देर शाम पीड़ित परिवार से मिले और एक महीने का राशन उपलब्ध कराने के साथ ही बच्चों की शिक्षा में मदद करने का भरोसा दिलाया।  

अरुण सक्सेना को यह आत्मघाती कदम तब उठाना पड़ा जब सूदखोरों के आतंक की जानकारी पुलिस और प्रशासन को देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे सूदखोरों का हौसला इस कदर बढ़ गया कि उन्होंने अरुण को उनके घर के बाहर ही बुरी तरह प्रताड़ित और अपमानित किया। इससे क्षुब्ध होकर अरुण ने गले पर फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस-प्रशासन की अनदेखी की वजह से तीन बच्चियों के सिर पर से पिता का साया छिन गया।

अरुण के परिवार की दुर्दशा देख मोहल्ले के कुछ लोग और राष्ट्र जागरण युवा संगठन के राष्ट्रीय महासचिव अमित भारद्वाज अपने साथियों के साथ उनके घर पहुंचे और बच्चों की पढ़ायी में कोई व्यवधान न आने देने का आश्वासन दिया। संगठन के संरक्षक पवन सक्सेना और आदेश प्रताप सिंह ने एक माह का राशन उपलब्ध कराया। रोहित जिंदल ने भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया। अमित भारद्वाज ने बताया कि संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही जिलाधिकारी से मिलकर परिवार की सहायता और इस प्रकरण में दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई  की मांग करेगा। क्योंकि पुलिस-प्रशासन की लापरवाही की वजह से अरुण की मृत्यु हुई है, ऐसे में उसका हर्जाना भी पुलिस-प्रशासन को भरना चाहिए।

इस दौरान सचिन श्याम भारतीय, सौरभ शर्मा, जीतू देवनानी, महेंद्र टिकयानी, आशु अग्रवाल, कौशिक टंडन, अरुण वर्मा, गौरीशंकर शर्मा, कमल श्रीवास्तव, आशीष माइकल, अन्नू जुनेजा ने परिवार का हर संभव सहयोग करने की बात कही।

साथ ही हम “बरेली लाइव” के माध्यम से आप सभी सुधि लोगों से अरुण के परिवार की मदद की अपील करते हैं। उनका निवास मोहल्ला भूड़ में आर्य समाज मंदिर के निकट है।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago