बरेली। एसएसवी इंटर कॉलेज एवं एसएसवी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों सहित पूरे स्टाफ ने बुधवार को इस बार प्रदूषण रहित हरित दीपावली (Green Diwali) मनाने का संकल्प लिया। साथ ही विद्यालय प्रांगण में रंगोलियां भी बनाईं।
सुरेश शर्मा सभागार में हुए कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं एवं समस्त स्टाफ को विद्यालय प्रबंधतंत्र द्वारा दीपावली में किसी भी प्रकार की आतिशबाज़ी या कोई भी ऐसा कार्य,जिससे हमारे पर्यावरण को हानि पहुंचती हो, नहीं करने और ग्रीन दीपावली मनाने की शपथ दिलाई गई। कहा गया कि इस बार दीपावली में हम प्राकृति को हानि नहीं पहुंचाने वाली चीजों का ही प्रयोग करें। चीन में बने हुए किसी भी सामान, चाहे वह आतिशबाजी हो या विद्युत झालर, का पूर्णतया बहिष्कार करें।
इस अवसर पर प्रबंधक प्रेम प्रकाश शर्मा, चेयरमैन साकेत सुधांशु शर्मा, प्रशानिक अधिकारी अंजलि शर्मा, निधि शर्मा, यशिता, पल्लवी, वैशाली, अंजली, साक्षी, नीता, पंकज, सर्वेश, सौरभ, मोहन स्वरूप प्रदीप आदि मौजूद रहे।