फरीदपुर (बरेली)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षण कक्ष में मंगलवार को लक्ष्मी पाठक शताक्षी के काव्य संग्रह “चांद पर दाग” का विमोचन किया गया।
समारोह की मुख्य अतिथि उप शिक्षा निदेशक डाइट प्राचार्य शशि देवी शर्मा थीं। काव्य संग्रह की रचनाकार नवादा बिलसंडी के कंपोजिट विद्यालय में अनुदेशक लक्ष्मी पाठक शताक्षी ने एआरपी लक्ष्मीकांत शुक्ला और एसआरपी लक्ष्मी शुक्ला का माल्यार्पण कर स्वागत किया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी राजीव श्रीवास्तव, प्रवक्ता प्रमोद कुमार, प्रदीप तोमर, विशाल पांडे, जलालुद्दीन आदि उपस्थित थे। संचालन अनुज शर्मा ने किया।