Bareilly News

बरेली समाचार- श्यामगंज में खुली बांसमंडी की शराब भट्ठी पुलिस ने बंद कराई

बरेली। बांसमंडी इलाके के लिए मंजूर होने के बावजूद श्यामगंज में खुली शराब की भट्ठी पुलिस ने सोमवार को देर रात बंद करा दी। भट्ठी की कैंटीन में बैठकर शराब पी रहे लोगों को लठिया कर खदेड़ दिया। पुलिस दुकान के दो कारिंदों को पकड़कर बारादरी कोतवाली ले गई। इससे पहले दिन में दो बार एक्साइज पुलिस ने दुकान बंद कराई  लेकिन टीम के जाते ही दुकान खोल दी जा रही थी। इस लुकाछिपी के खेल के बाद ही पुलिस हरकत में आई। पुलिस कार्रवाई के बाद मंगलवार को दुकान बंद रही।

सरकारी देसी शराब की दुकान बांसमंडी इलाके के लिए मंजूर हुई थी लेकिन लाइसेंसी ने यह दुकान शुक्रवार को श्यामगंज क्षेत्र में खोल दी। इससे आसपास के व्यापारी भड़क गए। उन्होंने शराब की दुकान खुलने की वजह इलाके में असामाजिक तत्व सक्रिय होने की आशंका जाहिर कर दुकान मालिक से किराएदारी वापस लेने की गुजारिश की। इस बीच श्यामगंज में पहले से मौजूद देसी शराब की दुकान के मालिक ने भी आबकारी विभाग से दूसरी दुकान खुलने पर आपत्ति जताते हुए इसे बंद कराने की मांग की। मामला सुर्खियों में आया तो आबकारी पुलिस सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे दुकान बंद कराने पहुंची। दुकान बंद भी करा दी लेकिन जैसे ही टीम वहां से हटी दुकान फिर खुल गई। इसकी शिकायत व्यापारियों और पहले से मौजूद शराब कारोबारी ने की तो अपराह्न करीब चार बजे टीम पुन: वहां पहुंची और दुकान बंद कराई। ठेकेदार के कारिंदों को चेतावनी देकर टीम चली गई लेकिन कारिंदों ने फिर दुकान खोल ली। बाद में इस खेल की बारादरी पुलिस से शिकायत की गई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और रात में दुकान बंद कराकर वहां शराब पी रहे लोगों को दौड़ा लिया। पुलिस दुकान के दो कारिंदों को भी उठा ले गई।

मंगलवार को व्यापारियों ने डीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, थाना बारादरी और कोतवाली प्रभारी के नाम रजिस्टर्ड डाक से ज्ञापन भेजकर तत्काल बांसमंडी के ठेकेदार के खिलाफ अनधिकृत स्थान पर दुकान खोलने के लिए कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना था कि यह दुकान इलाके के अमन-चैन और सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकती है, लिहाजा इसे किसी कीमत पर खुलने नहीं देना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में अजय कुमार, रमेश चन्द, अभिषेक जसोरिया, संतोष बाबू, गिरीश बाबू सहित करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा व्यापारी शामिल हैं।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago