Bareilly News

Bareilly News : रामपुर जा रहे सपाइयों को पुलिस ने रोका,बैठे धरने पर

सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव सहसवान विधायक ओमकार सिंह यादव समेत दर्जनों सपा कार्यकर्ता बिसौली होते हुए रामपुर जा रहे थे। आसफपुर तिराहे पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

बरेली : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अख‍िलेश यादव ने बुधवार को पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को रामपुर पहुंचने और आजम खान के खिलाफ जिला प्रशासन की मनमानी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करने का निर्देश दिया। रामपुर में गुरुवार को होने वाले विरोध-प्रदर्शन के लिए बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर समेत आस-पास के तमाम सपाईयों ने कूंच कर दी। सभी जगह पुलिस ने सपाईयों को रामपुर जाने से रोक दिया। इस पर सपाईयों ने जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस, प्रशासन और उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।


बरेली – बरेली से रामपुर जा रहे पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार, जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव सहित तमाम सपाईयों को मीरगंज पुलिस ने अनुबिस चौकी पर हिरासत में ले लिया। इस पर सपाई हंगामा करने लगे। उनकी पुलिस से तीखी नोंकझोक हुई। कड़ी सुरक्षा में उन्हें फतेहगंज पश्चिमी थाने ले जाया गया। मौके पर एसपी देहात डा संसार सिंह ,एसडीएम राजेश चंद्र, सीओ रामानंद राय ,प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह मीरगंज, एसएसआई सुजाउर रहीम फतेहगंज पश्चमी आदि पहुंच गए।


बदायूं में सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव, सहसवान विधायक ओमकार सिंह यादव समेत दर्जनों सपा कार्यकर्ता बिसौली होते हुए रामपुर जा रहे थे। आसफपुर तिराहे पर पुल‍िस ने उन्हें रोक लिया। सपाईयों ने सड़क पर बैठकर धरना दिया। सीओ बिसौली सर्वेंद्र सिंह ने बताया कि सपा कार्यकर्ता रामपुर जा रहे थे, आसफपुर तिराहे पर रोका गया तो वहीं धरना पर बैठ गए। सभी को कोतवाली लाया गया है, इनसे लिखित में लिया जाएगा कि रामपुर नहीं जाएंगे, इसके बाद ही छोड़ा जाएगा।

पीलीभीत के बिलसंडा थाना क्षेत्र में गुरुवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक दिया है। सपा कार्यकर्ताओं को ईंटगांव चौकी परिसर को बिठाया गया है ।
शाहजहांपुर में सपा कार्यकताओं ने आजम खां पर दर्ज मुकदमों व उनके बेटे की गिरफ्तारी के विरोध में कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया।

यह है पूरा मामला

रामपुर में आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी से चोरी की किताबें बरामद हुई। पुलिस उसी की जांच-पड़ताल के लिए कैंपस में गई तो आजम खान के विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने विरोध करते हुए पुलिस को कैंपस में घुसने से रोक दिया था। इस पर पुलिस ने अब्दुल्ला आजम खान को कई घंटे हिरासत में रखा।

कार्यकर्ताओं को एक्टिव करने का अवसर

सपा विरोध प्रदर्शन के बहाने जहां एक ओर अपने सबसे कद्दावर नेता के साथ खड़ी दिखना चाहती है वहीं, विधानसभा उपचुनाव से पहले निराश और हताश कार्यकर्ताओं को फ‍िर से एक्टिव मोड में लाना चाहती है। लोकसभा चुनाव में हार और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ गठबंधन टूटने के बाद हताश कार्यकर्ताओं में जान फूंकने के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पास समय भुनाने का अच्छा अवसर है।

जागरण साभार

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago