बरेली। उपजा प्रेस क्लब बरेली के ऑडीटोरियम में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में उपजा प्रेस क्लब बरेली में विलय हुई फतेहगंज और मीरगंज तहसील इकाई के सदस्यों को सम्मानित कर प्रेस क्लब सदस्यता कार्ड प्रदान किए गए। गौरतलब है कि बीते 23 फरवरी को फतेहगंज एवं मीरगंज तहसील इकाई के सभी पत्रकारों ने उपजा प्रेस क्लब बरेली की सदस्यता प्राप्त की थी। आज के कार्यक्रम में ये सभी 30 पत्रकार उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष पवन सक्सेना ने कहा कि प्रेस क्लब सभी पत्रकारों, छायाकारों एवं उनके परिवारीजनों के हितों को कार्यान्वित करने हेतु वचनबद्ध है। उन्होंने पत्रकारों को एकजुटता के साथ-साथ समाज के सरोकारों पर भी कार्य करने के लिए प्रेरित किया। महामंत्री धर्मेंद्र सिंह ने भी सभी नए सदस्यों को बधाई दी। सचिव आशीष कुमार जौहरी ने सभी नए सदस्यों को बधाई देते हुए कविता ” दिन का चैन खोया है, रातों की नींद गवाई है, अपनी मेहनत से तुमने अपनी पहचान बनाई है” पेश की। उन्होंने कहा कि तहसील क्षेत्रों के सभी पत्रकारों को एक परिवार की तरह जोड़कर सभी के हितों को ध्यान में रखकर प्रगति के मार्ग पर बढ़ना ही लक्ष्य है जिसकी शुरुआत फतेहगंज एवं मीरगंज तहसील से हुई है।
फतेहगंज एवं मीरगंज तहसील इकाई की तरफ से गणेश पथिक ने उपजा प्रेस क्लब बरेली द्वारा निरंतर किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
इस अवसर पर डॉ राजेश शर्मा, विपिन शर्मा, विजय सिंह, संगठन मंत्री अजय मिश्रा, सह संगठन मंत्री विजय बब्बल, कोषाध्यक्ष पुत्तन सक्सेना, विकास सक्सेना, अशोक शर्मा ‘लोटा जी’, सुरेश कुमार आदि उपस्थित रहे। संचालन सचिन श्याम भारतीय ने किया।