Categories: Bareilly NewsNews

प्रियल और रोहित बने माहेश्वरी शाइनिंग स्टार आफ वेस्टर्न यूपी

बरेली, 23 अगस्त। पश्चिमी उत्तर प्रदेश माहेश्वरी युवा संगठन के तत्वावधान में हुई माहेश्वरी शाइनिंग स्टार्ज राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रोहित और प्रियल ने गायन और नृत्य में बाजी मार ली। आयोजन कैण्ट स्थित युगवीणा पुस्तकालय के हाॅल में रविवार को किया गया था। समारोह के विशेष आकर्षण रहा कोरियोग्राफर विजय कमाण्डो और गरिमा कमाण्डो द्वारा किया सालसा डान्स।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैण्ट बोर्ड के अधिशासी अभियंता आर. के. माहेश्वरी, माहेश्वरी सभा, बरेली के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महामंत्री मनोज माहेश्वरी ने भगवान शिव के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इसके बाद अनुश्री माहेश्वरी ने महेश वंदना प्रस्तुत की।

समारोह को सम्बोधित करते हुए आर. के माहेश्वरी ने कहा कि माहेश्वरी समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें। अशोक माहेश्वरी ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अंशू माहेश्वरी ने प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी दी। बताया कि यहां के विजेता और उप विजेता अगले माह पुणे में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की फाइनल कम्प्टीशन में भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक के रूप पूर्वी यूपी के युवा अध्यक्ष मनीष काबरा विशेष रूप से बनारस से बरेली आये थे। विशिष्ट अतिथि डा. प्रमेन्द्र माहेश्वरी ने बरेली में शुरू किये गये रोटी बैंक के बारे में लोगों को विस्तार से बताया तथा माहेश्वरी बंधुओं से समाज के वंचित वर्ग के लिए रोटी की व्यवस्था में सहयोग की अपील की।

इसके बाद शुरू हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं। इसमें बरेली, बदायूं, अमरोहा, मेरठ, हापुड़, अलीगढ़, बिल्सी आदि शहरों से आकर प्रतियोगियों ने भाग लिया। इनमें एकल गायन में रोहित ने प्रथम तथा नेहा माहेश्वरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्वप्निल लड्ढा और मोहिनी राठी क्रमशः तीसरे और चैथे स्थान पर रहीं। नृत्य प्रतियोगिता में प्रियल माहेश्वरी प्रथम, शैवी द्वितीय तथा ज्योति एवं नेत्रा माहेश्वरी क्रमशः तीसरे और चैथे स्थान पर रहीं। ग्रुप डान्स में प्रथम पुरस्कार लोकेश और स्वप्निल माहेश्वरी ने जीता। ग्रुप बी के डान्स में मेघा माहेश्वरी प्रथम स्थान पर रहीं।

कार्यक्रम में निर्णायकों के रूप में कोरियोग्राफर विजय कमाण्डो और गजल गायक संजीव सक्सेना रहे। संचालन ममतेश माहेश्वरी ने किया। आयोजन में विशेष सहयोग सीए मनोज माहेश्वरी, विशाल गुप्ता, शताक्षी सारडा, निकुंज माहेश्वरी, समीर भंसाली, अजय माहेश्वरी, दर्पण मालपाणी, दीप्ती माहेश्वरी, अनुवंदना माहेश्वरी, मनीषा माहेश्वरी, सुनील चैचाणी, सचिन माहेश्वरी, धर्मेन्द्र माहेश्वरी आदि का रहा। इस अवसर पर संजय मोहता, के. के. माहेश्वरी, अवधेश लड्ढा, गौरव गोदानी, विकास माहेश्वरी, संजय माहेश्वरी आदि समेत बड़ी संख्या में पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आये गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

bareillylive

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

27 mins ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

57 mins ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

6 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

20 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

20 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

20 hours ago