बरेली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बरेली महानगर द्वारा युवा महोत्सव के अंतर्गत आयोजित की गई खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओँ को गुरुवार को पुरस्कार बांटे गए। आईमए हॉल में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता आईएमए के अध्यक्ष डॉ विमल भारद्वाज ने की। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक शहर रवींद्र कुमार जबकि मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक आनंद कुमार थे।
अपने उद्बोधन में आनंद कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद समय-समय पर रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को एक नई दिशा प्रदान करता है। ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों के मन का तनाव दूर होता है एवं उनमें सादा जीवन उच्च विचार की मनोभावना उत्पन्न होती है। आईपीएस रवींद्र कुमार ने कहा कि आजकल के युवा स्मार्टफोन की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं जो उनके मानसिक तनाव को बढ़ा रहा है। इसी तनाव के कारण भारत में सबसे ज्यादा युवा आत्महत्या करते हैं। शारीरिक विकास के लिए खेलकूद प्रतियोगिताएं अति आवश्यक हैं।
डॉ विमल भारद्वाज ने युवाओं को अपनी संस्कृति से जुड़े रहने और राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया। महानगर उपाध्यक्ष डॉ विकाश शर्मा ने युवा के जीवन में खेलों की भूमिका पर वक्तव्य रखा।
महानगर मंत्री हर्ष अग्रवाल ने बताया कि फुटबाल की विजेता टीम बरेली कॉलेज सुपर किंग्स और उपविजेता बरेली कॉलेज पैंथर्स रही। वॉलीबॉल में वन हिट वंडर्स विजेता एवं रॉयल चैलेंजर्स बरेली कॉलेज उपविजेता रही। मुक्केबाजी में पुष्पेंद्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों एसपी सिटी रवींद्र कुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक आनंद कुमार, अभाविप के महानगर उपाध्यक्ष डॉ विकाश शर्मा एवं आईएमए के अध्यक्ष डॉ विमल भारद्वाज ने पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए।
इस अवसर पर अभाविप के राष्ट्रीय उपाध्य्क्ष डॉ भूपेंद्र सिंह, महानगर उपाध्यक्ष डॉ विकास शर्मा, महानगर विस्तारक आकाश, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य प्रशांत देवल, महानगर सोशल मीडिया प्रमुख अमन सिंह तोमर, प्रशांत देवल, विवेक गुर्जर, प्रज्जव बढ़ाना, रवि प्रताप, यश, ज़मन, निखिल, शिवम सक्सैना, दीक्षा कुशवाहा, सपना चौहान, रोशनी, अंशिका, आयुषी, आर्यन भारद्वाज, आदित्य सक्सेना, युगांक भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…