Bareilly News

बरेली समाचार- युवा महोत्सव के विजेता खिलाड़ियों को बांटे पुरस्कार

बरेली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बरेली महानगर द्वारा युवा महोत्सव के अंतर्गत आयोजित की गई खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओँ को गुरुवार को पुरस्कार बांटे गए। आईमए हॉल में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता आईएमए के अध्यक्ष डॉ विमल भारद्वाज ने की। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक शहर रवींद्र कुमार जबकि मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक आनंद कुमार थे।

अपने उद्बोधन में आनंद कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद समय-समय पर रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को एक नई दिशा प्रदान करता है। ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों के मन का तनाव दूर होता है एवं उनमें सादा जीवन उच्च विचार की मनोभावना उत्पन्न होती है। आईपीएस रवींद्र कुमार ने कहा कि आजकल के युवा स्मार्टफोन की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं जो उनके मानसिक तनाव को बढ़ा रहा है। इसी तनाव के कारण भारत में सबसे ज्यादा युवा आत्महत्या करते हैं। शारीरिक विकास के लिए खेलकूद प्रतियोगिताएं अति आवश्यक हैं।

डॉ विमल भारद्वाज ने युवाओं को अपनी संस्कृति से जुड़े रहने और राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया। महानगर उपाध्यक्ष डॉ विकाश शर्मा ने युवा के जीवन में खेलों की भूमिका पर वक्तव्य रखा।

महानगर मंत्री हर्ष अग्रवाल ने बताया कि फुटबाल की विजेता टीम बरेली कॉलेज सुपर किंग्स और उपविजेता बरेली कॉलेज पैंथर्स रही। वॉलीबॉल में वन हिट वंडर्स विजेता एवं रॉयल चैलेंजर्स बरेली कॉलेज उपविजेता रही। मुक्केबाजी में पुष्पेंद्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों एसपी सिटी रवींद्र कुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक आनंद कुमार, अभाविप के महानगर उपाध्यक्ष डॉ विकाश शर्मा एवं आईएमए के अध्यक्ष डॉ विमल भारद्वाज ने पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए।

इस अवसर पर अभाविप के राष्ट्रीय उपाध्य्क्ष डॉ भूपेंद्र सिंह, महानगर उपाध्यक्ष डॉ विकास शर्मा, महानगर विस्तारक आकाश, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य प्रशांत देवल, महानगर सोशल मीडिया प्रमुख अमन सिंह तोमर, प्रशांत देवल, विवेक गुर्जर, प्रज्जव बढ़ाना, रवि प्रताप, यश, ज़मन, निखिल, शिवम सक्सैना, दीक्षा कुशवाहा, सपना चौहान, रोशनी, अंशिका, आयुषी, आर्यन भारद्वाज, आदित्य सक्सेना, युगांक भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

 

gajendra tripathi

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

1 hour ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

2 hours ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

7 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

20 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

21 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

21 hours ago