आंवला (बरेली)। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की आंवला तहसील  में पंजाबी महासभा द्वारा स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक धर्मपाल सिंह ने अग्नि प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी अनिल गेरा ने बताया कि पिछले कई वर्षो से नगर में पंजाबी समाज के लोग सामूहिक रूप से लोहड़ी का पर्व मनाते हैं। धर्मपाल सिंह ने कहा कि लोहडी हमें मिल-जुलकर रहने और खुशियों को बांटने का संदेश देता है

 इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति दी। भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह पाल, पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना, मनोज मौर्यआदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया।

 आयोजक समिति के उमेश गेरा, सुनील गेरा, डॉ पुष्कर राज अरोरा, लल्ला दुआ, उषा सतीजा आदि ने सभी का स्वागत किया।

error: Content is protected !!