बरेली। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि संग्रह अभियान के अंतर्गत पांचवें दिन बुधवार को राम रथ राजेन्द्र नगर पहुंचा। महानगर निधि प्रमुख विवेक अग्रवाल ने आरती कर रथ का स्वागत किया। राम रथ में विद्यमान श्रीराम मंदिर के भव्य स्वरूप के क्षेत्रवासियों ने दर्शन किए, साथ ही सहयोग का संकल्प लिया। रथ का मुख्य उद्देश्य 15 जनवरी को हर एक घर से राम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह हेतु जागरण करना है।

बूंदाबादी के बावजूद राम रथ राजेंद्र नगर, जनकपुरी, इंदिरा नगर, गांधीनगर, जवाहर नगर, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, गुलमोहर पार्क, टीबरीनाथ मंदिर बीडीए कॉलोनी और कृष्ण लीला कंपलेक्स पहुंचा। हर जगह फूलों से श्रीराम मंदिर के स्वरूप एवं साथ में चलने वाली संगत का जोरदार स्वागत किया गया। जय श्री राम के जयकारे के साथ संगत हर घर पर “15 जनवरी को आ रहे हैं हम आपके द्वार” लिखा स्टीकर लगाती हुई आगे बढ़ रही थी।

रथ यात्रा में विश्व हिंदू परिषद के विभाग अध्यक्ष पवन अरोड़ा,  विभाग संगठन मंत्री रामाशंकर, डॉ शरद अग्रवाल,  डॉ रुचिन अग्रवाल, विधायक डॉ अरुण कुमार, गिरीश सेठ, विभाग अभियान प्रमुख अनुराग अग्रवाल, डॉ विनय खंडेलवाल, डॉ पवन अग्रवाल,  विक्रम अग्रवाल, मोहित बांगा,  सतीश कातिब, राजीव साहनी, गुलशन आनंद, रितेश मोहन अग्रवाल, धर्मेश अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, मोहित अरोड़ा, आरेन्दर अरोड़ा कुक्की, विकास शर्मा, नंदा गरबा, रचना सक्सेना आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!