आंवला (बरेली)। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की आंवला तहसील अंतर्गत सिरौली में गुरुवार को मकर संक्राति के अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष यशु गुप्ता के नेतृत्व में विशाल राम कीर्तन यात्रा निकाली गई।

राम कीर्तन यात्रा का शुभारंभ सरस्वती विद्या मंदिर हुआ। यात्रा के दौरान लोगों से अपील की गई कि वे अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के निर्माण आर्थिक सहयोग कर अपना योगदान अवश्य दें। इसके लिए कार्यकर्ताओं की टोली आपके घर पर पहुंचेगी जिनके पास कूपन और रसीद होगी।

राम कीर्तन यात्रा में संजय सक्सेना, प्रदीप गुप्ता, अतुल गुप्ता आदि शामिल थे।

 
 
error: Content is protected !!