बरेली। अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए जन जागरण के निमित्त राष्ट्र सेविका समिति ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में स्कूटी रैली निकाली। लोगों का आह्वान किया कि 15 जनवरी को सभी अपने घरों पर पहुंचने वाले राम दूतों की टोली को प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अवश्य करें।

स्कूटी रैली कांति कपूर सरस्वती बालिका विद्यालय से प्रारंभ हुई और गांधीनगर एवं सूद धर्मकांटा कोहड़ापीर होते हुए हनुमान मंदिर पर पूर्ण हुई। केसरिया पटका और केसरिया पगड़ी धारी बहनों का जगह-जगह स्वागत किया गया।

भीषण सर्दी में निकाली गई इस स्कूटर रैली का शुभारंभ विभाग प्रचारक आनंद ने भगवा ध्वज दिखाकर किया। रैली में गरिमा कश्यप, नीतू गोस्वामी, महानगर अभियान प्रमुख अनुराग अग्रवाल, महानगर प्रचारक विक्रांत, विश्व हिंदू परिषद के विभाग संगठन मंत्री रामाशंकर, साहित्य वितरण प्रमुख सुनील सिंह, महानगर निधि प्रमुख विवेक अग्रवाल, महानगर प्रचार प्रमुख आलोक प्रकाश आदि भी शामिल हुए।

error: Content is protected !!