बरेली। रामलीला मेला बल्लिया बुधवार को शुरू हो गया। बिथरी चैनपुर से भाजपा विधायक राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल के पुत्र हिमांशु मिश्रा (विक्की भरतौल) ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। मेले में पहले दिन ही लोगो पहुंचे।
मेले में पहले जहां तमाम लोगों ने कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन किया, वहीं कई लोग सरकार के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते भी नजर आए। यहां तक कि उद्घाटन के दौरान कई लोगों ने मास्क भी सही तरीके से नहीं पहन रखा था।
इस अवसर पर शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य दिनेश अवस्थी, प्रधान संघ अध्यक्ष राहुल दीक्षित, बल्लिया के प्रधान पुत्र विनीत गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा, नितिन पाठक, मण्डल उपाध्यक्ष भाजपा वैभव भारद्वाज, संजय शर्मा, विपुल मिश्रा, भरतलाल गुप्ता आदि मौजूद थे।