फरीदपुर (बरेली)। फरीदपुर थाना क्षेत्र के पचौमी गांव में अवैध कच्ची शराब का धंधा करने वाले दबंग ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर गांव के ही दिव्यांगों रामरतन और सीताराम पुत्र भोले राम पर तलवार और तमंचे से हमला कर दिया। शिकायत के बावजूद स्थानीय पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने पर पीड़ितों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है।

आरोप है कि दबंग ने रामरतन की छाती पर बैठकर उसका गला दबाने का प्रयास किया। इसकी शिकायत पीड़तों ने थाना पुलिस में की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर उन्होंने कुछ दिन बाद मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की। आरोप है कि पुलिस ने खानापूर्ति करते हुए शिकायत को हल्के में लेकर दबा दिया। दिव्यांगजन फरीदपुर थाना पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हुए और पुनः मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर निष्पक्ष जांच करने की अपील की है। 

दोनों दिव्यांगजन सगे भाई हैं। एक दोनों आंखों से दिव्यांग है जबकि दूसरा पैर और हाथ से दिव्यांग है। पीड़ितों का कहना है कि दबंग द्वारा धमकी दी जा रही है लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। गांव के कुछ जागरूक लोगों सहित जनप्रतिनिधि से बात हुई तो उन्होंने भी कहा कि गांव का ही रहने वाला यह दबंग कच्ची शराब का धंधा करता है और उसने विगत दिनों तलवार लेकर दिव्यांगजनों पर हमला किया था।  

 

error: Content is protected !!