बरेली। नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस की 58वीं वर्षगांठ के अवसर पर  सप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को अपराह्न 12 बजे चौकी चौराहा स्थित प्रेम निवास में 40 दिव्यांगजनों को जलपान कराया गया।  अपराह्न दो बजे डीएवी इंटर कॉलेज के पास स्थित आर्य समाज अनाथालय में बालक-बालिकाओं को शीतकालीन फल वितरण किया गया।

कार्यक्रम के संयोजक डिवीजनल वार्डन आईसी द्वितीय इस्माइल इस्लाम थे, जबकि आयोजन उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा अशोक गौतम के नेतृत्व में किया गया। संचालन पंकज कुदेशिया एवं जयवीर सिंह ने किया।

मीडिया प्रभारी पवन कालरा  ने बताया कि कार्यक्रम में गीता, जगदीश प्रसाद, तृप्ति गुप्ता, पार्वती गौतम, रश्मि उपाध्याय आदि का भी सहयोग रहा।

error: Content is protected !!