Bareilly News

बरेली समाचार- एडवान्स लेकर भी नहीं की रजिस्ट्री, मालिक ने तोड़ दिये दुकान के ताले

बरेली। बरेली के कुतुबखाना में एक दुकान के ताले उसके मालिक ने तोड़कर किरायेदार को बेदखल करने का दुस्साहस किया, वह भी तब जबकि वह वर्ष 2012 में दुकान की रजिस्ट्री किरायेदार के नाम करने के नाम पर उनसे एक लाख तिरेपन हजार रुपये नकद ले चुका है। बीते आठ साल में उसने न तो दुकान की रजिस्ट्री की और न ही बयाना लौटाया। तीन दिन पूर्व दुकान के ताले तोड़कर कब्जे का प्रयास किया। किरायेदार ने एसएसपी से मिलकर मामले की शिकायत की है। किरायेदार भगवना स्वरूप का कहना है कि इस वारदात में कुतुबखाना पुलिस की मिलीभगत है। एसएसपी ने कोतवाल को फोनकर मामले की जांच करने को कहा है।

भगवान स्वरूप प्रियदर्शिनी नगर पत्रकार कालोनी में रहते हैं। बीते 45 साल से उनकी दुकान कुतुखाना के सराय खाम में हैं। उस पर 10 साल से ताले पड़े थे। भगवान स्वरूप ने बताया कि उनकी एक अन्य दुकान इस दुकान के बराबर में है। वह वहीं बैठे थे। एक फरवरी को शाम करीब छह बजे कुतुबखाना पुलिस चौकी से कर्मचारी आये और उन्हें चौकी प्रभारी ने बुलाया है कहकर चौकी बुला ले गए। इसी बीच उनके पीछे दुकान मालिक और उनके पुत्र ने कुतुबखाना चौकी के पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में दुकान के ताले तोड़कर उस पर कब्जे का प्रयास किया।

भगवान स्वरूप ने बताया कि किरायेदारी बीते 45 साल से है और वह नियमित रूप से दुकान का किराया दुकान मालिक को अदा कर रहे हैं। 22 सितम्बर 2012 को दुकान मालिक के पुत्र ने उन्हें दुकान खरीदने का ऑफर दिया। बातचीत में दुकान की कीमत 10 लाख तय हुई। इसके एवज में उन्हें संभ्रान्त लोगों की मौजूदगी में एक लाख तिरेपन हजार एक सौ रुपये नकद बतौर एडवान्स दिये गए। इसके बाद कई बार उन्होंने रजिस्ट्री का समय दिया लेकिन वे नहीं पहुंचे। इसी तरह आठ साल बीत गए। इसके बाद बीती जुलाई में इन लोगों ने फोन पर धमकी दी जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

भगवान स्वरूप ने बताया कि पुलिस की इस लापरवाही से इन लोगों का दुस्साहस इतना बढ़ गया कि तीन दिन पूर्व इन लोगों ने दुकान के ताले तोड़ डाले। इस पर दो फरवरी को उन्होंने एसएसपी से मिलकर मामले की शिकायत की। एसएसपी ने तत्काल कोतवाल को फोन कर ताले टूटने की जांच कर तुरन्त रिपोर्ट देने को कहा।

इसके बाद तीन फरवरी को कोतवाल गीतेश कपिल ने मौका मुआयना कर टूटे तालों की वीडियो रिकॉर्डिंग भी करायी। पीड़ित का कहना है कि वह फरवरी 2021 तक का किराया स्वयं दुकान मालिक को दे चुका है जिसकी रसीद स्वयं दुकान मालिकने अपने हस्ताक्षर से उन्हें दी है। इसके बावजूद ताले तोड़े जाने की वारदात से वह सदमे में हैं। उन्होंने पुलिस और प्रशासन से आला अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago