बरेली। डॉ. सुशीला गिरीश बालिका विद्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस समीरोह में मुख्य अतिथि पूर्व मेयर डॉ आई.एस. तोमर ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर हम सभी संकल्प लेते हैं कि जब हमारी बारी आएगी कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाएंगे। यह वैक्सीन बहुत जनहितकारी है और इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है।

इससे पहले डॉ आई.एस. तोमर ने ध्वजारोहण किया।  डॉ तोमर ने मानव सेवा क्लब के पदाधिकारियों से कहा कि वे जनपद के सभी विद्यालयों में ऐसा ही जागरूकता अभियान चलाकर बच्चों और अध्यापकों को जागरूक करें और इसके पर्चे बांटें। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को इसका संकल्प दिलाया।

इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।

ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी के रीजनल मैनेजेर राजकुमार सक्सेना कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि थे। इस अवसर पर नगर विधायक डा. अरुण कुमार, मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र बीनू सिन्हा, प्रीति सक्सेना, तनुज कुमार, अभय सिंह भटनागर, वेदप्रकाश सक्सेना, कल्पना सक्सेना, मीरा मोहन, राजीव सक्सेना, निर्भय सक्सेना,इन्द्र देव त्रिवेदी, इं. ए., एल., गुप्ता, रश्मि उपाध्याय, कृति सक्सेना, रवि नन्दन,दिलीप गुप्ता, हर्ष अग्रवाल सहित विद्यालय की अध्यापिकाएं मौजूद रहीं।

By vandna

error: Content is protected !!