बरेली। रोटरी क्लब ऑफ़ बरेली श्री के सदस्यों ने शनिवार को ग्रीन सिटी कॉलोनी, मिनी बाईपास में 51 पौधे लगाए। इनको पालने की ज़िम्मेदारी भी क्लब के सदस्यों को दी गई है। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का ऑफिशियल विज़िट भी हुआ।

इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मुकेश सिंघल ने कहा कि मनुष्य के जीवन में वृक्षों का विशेष महत्व है। पेड़ धरती माता के बेटे हैं और हमारे मित्र भी। पीडीजी पीपी सिंह ने कहा कि मनुष्य सुख-सुविधाओं के लालच में आकर पेड़ों का शत्रु बन बैठा है। वह निरंतर पेड़ों को काटते जा रहा है। इसका हमारे पर्यावरण पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।

क्लब के चार्टर अध्यक्ष साकेत सुधांशु शर्मा ने कहा कि कई प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं और प्रदूषण के बुरे नतीजे भुगतने के पश्चात अब लोगों को पौधारोपण का महत्व समझ आने लगा है। अध्यक्ष नितिन सेहता ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ।

क्लब ट्रेनर प्रदीप तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन और आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के आयोजक अली रजा व आर्किटेक्ट नवनीत अग्रवाल रहे। इस दौरान चीफ़ डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी योगेश गोयल,रूपेश बंसल, नवनीत अग्रवाल, अजय प्रताप सिंह,पवन गुप्ता,अजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!