आंवला (बरेली)। बिजली से संबंधित समस्याओं को लेकर अधिशासी अभियंता कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों को कार्यालय से बाहर निकाल दिए जाने पर हंगामा हो गया। यही नहीं अभियंता मीडिया पर भी भड़क गए। इसे लेकर भाजपा कार्यकताओं ने जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की।

तहसील क्षेत्र के ग्राम किदौना के दर्जनों लोग गुरुवार को अपने गांव की विद्युत समस्या को लेकर अधिशासी अभियंता रामदास के कार्यालय 132 केवीए पर पहुंचे। उन्होंने अपनी समस्याएं बतानी शुरू कीं तो अधिशासी अभियंता भड़क गए और कार्यालय से बाहर निकाल दिया। जानकारी मिलने पर मीडिया के लोगों ने अधिशासी अभियंता से इस बारे में बात करनी चाही तो वे उऩ पर भी भड़क गए और वीडियो बनाने को मना करने लगे। इस घटनाक्रम की जानकारी भाजपाइयों को मिली तो जिलाध्यक्ष वीरसिंह पाल, नगर पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना, मंडल अध्यक्ष मनोज मौर्य के नेतृत्व में दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं ने अधिशासी अभियंता का घेराव कर लिया। ग्रामवासियों सहित भाजपाइयों ने कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि पिछले तीन माह से ग्रामीण क्षेत्र की जनता निरंतर विद्युत समस्याएं लेकर यहां आ रही है लेकिन रामदास समस्याओं को दूर करने के बजाय उनके साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं।

यहां पर दीपक भारद्वाज, शशांक सक्सेना, कुलदीप सिंह, छेदालाल, वीरपाल, सुनील श्रीवास्तव, ऋषिपाल सिंह, अनूप सिंह, दुर्गेश सक्सेना आदि मौजूद रहे।

बसपा की मानसिकता से पीडित है अधिशासी अभियंता : पालिका अध्यक्ष

आंवला पालिका अध्यक्ष ने कहा कि कि अधिशासी अभियंता रामदास बसपा की मानसिकता से कार्य करते हुए प्रदेश सरकार की नीतियों पर पलीता लगाने का काम कर रहे हैं। आम लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से निरंतर शिकायतें आ रही हैं कि वह कार्यालय में सरकारी काम करने की बजाय बामसेफ का कार्य करते हैं तथा क्षेत्र में घूम-घूमकर बामसेफ की नीतियों को प्रचार-प्रसार करते हुए बैठकें करते हैं। यदि उनको बामसेफ का ही काम करना है तो नौकरी से इस्तीफा देकर ऐसा करें।

कार्यालय हटवा दिए महापुरुषों के चित्र

प्रदर्शन में पहुंचीं भाजपा नेत्री उषा सतीजा का कहना था कि अधिशासी अभियंता रामदास का व्यवहार जनता के प्रति काफी खराब है। उनके यहां आने के बाद कार्यालय में लगे महापुरुषों के फोटो हटवा दिए गए। और तो और प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के फोटो भी इनके कार्यालय से गायब करवा दिए गए हैं जो इनकी बसपा की मानसिकता को प्रदर्शित करता है।

जय भीम बोलने वालों की ही होती है कार्यालय में इंट्री

भाजपा नेता संतोष गौड़ और रामनिवास मौर्य ने कहा कि जय भीम कहने वालों को ही विद्युत कार्यालय में घुसने दिया जाता है। ऐसे अधिकारी भाजपा सरकार की नीतियों पर पलीता लगाने का काम करते हैं। आरोप लगाया कि उक्त अधिकारी ने पिछले दिनों आपत्तिजनक वॉल पेंटिंग भी आंवला क्षेत्र में कराई थी।

अधिशासी अभियंता रामदास रामदास ने भी स्वीकार किया कि वह वामसेफ के कार्यकर्ता हैं और कार्यकर्ता होना कोई गलत बात नहीं है। अपने समाज के उत्थान के लिए कार्य करना उनका कर्तव्य है। भाजपाई उन पर अर्नगल आरोप लगा रहे हैं।

error: Content is protected !!