आंवला (बरेली)। बिजली से संबंधित समस्याओं को लेकर अधिशासी अभियंता कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों को कार्यालय से बाहर निकाल दिए जाने पर हंगामा हो गया। यही नहीं अभियंता मीडिया पर भी भड़क गए। इसे लेकर भाजपा कार्यकताओं ने जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की।
तहसील क्षेत्र के ग्राम किदौना के दर्जनों लोग गुरुवार को अपने गांव की विद्युत समस्या को लेकर अधिशासी अभियंता रामदास के कार्यालय 132 केवीए पर पहुंचे। उन्होंने अपनी समस्याएं बतानी शुरू कीं तो अधिशासी अभियंता भड़क गए और कार्यालय से बाहर निकाल दिया। जानकारी मिलने पर मीडिया के लोगों ने अधिशासी अभियंता से इस बारे में बात करनी चाही तो वे उऩ पर भी भड़क गए और वीडियो बनाने को मना करने लगे। इस घटनाक्रम की जानकारी भाजपाइयों को मिली तो जिलाध्यक्ष वीरसिंह पाल, नगर पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना, मंडल अध्यक्ष मनोज मौर्य के नेतृत्व में दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं ने अधिशासी अभियंता का घेराव कर लिया। ग्रामवासियों सहित भाजपाइयों ने कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि पिछले तीन माह से ग्रामीण क्षेत्र की जनता निरंतर विद्युत समस्याएं लेकर यहां आ रही है लेकिन रामदास समस्याओं को दूर करने के बजाय उनके साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं।
यहां पर दीपक भारद्वाज, शशांक सक्सेना, कुलदीप सिंह, छेदालाल, वीरपाल, सुनील श्रीवास्तव, ऋषिपाल सिंह, अनूप सिंह, दुर्गेश सक्सेना आदि मौजूद रहे।
आंवला पालिका अध्यक्ष ने कहा कि कि अधिशासी अभियंता रामदास बसपा की मानसिकता से कार्य करते हुए प्रदेश सरकार की नीतियों पर पलीता लगाने का काम कर रहे हैं। आम लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से निरंतर शिकायतें आ रही हैं कि वह कार्यालय में सरकारी काम करने की बजाय बामसेफ का कार्य करते हैं तथा क्षेत्र में घूम-घूमकर बामसेफ की नीतियों को प्रचार-प्रसार करते हुए बैठकें करते हैं। यदि उनको बामसेफ का ही काम करना है तो नौकरी से इस्तीफा देकर ऐसा करें।
प्रदर्शन में पहुंचीं भाजपा नेत्री उषा सतीजा का कहना था कि अधिशासी अभियंता रामदास का व्यवहार जनता के प्रति काफी खराब है। उनके यहां आने के बाद कार्यालय में लगे महापुरुषों के फोटो हटवा दिए गए। और तो और प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के फोटो भी इनके कार्यालय से गायब करवा दिए गए हैं जो इनकी बसपा की मानसिकता को प्रदर्शित करता है।
भाजपा नेता संतोष गौड़ और रामनिवास मौर्य ने कहा कि जय भीम कहने वालों को ही विद्युत कार्यालय में घुसने दिया जाता है। ऐसे अधिकारी भाजपा सरकार की नीतियों पर पलीता लगाने का काम करते हैं। आरोप लगाया कि उक्त अधिकारी ने पिछले दिनों आपत्तिजनक वॉल पेंटिंग भी आंवला क्षेत्र में कराई थी।
अधिशासी अभियंता रामदास रामदास ने भी स्वीकार किया कि वह वामसेफ के कार्यकर्ता हैं और कार्यकर्ता होना कोई गलत बात नहीं है। अपने समाज के उत्थान के लिए कार्य करना उनका कर्तव्य है। भाजपाई उन पर अर्नगल आरोप लगा रहे हैं।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…