बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के कंजदासपुर में एक सगाई कार्यक्रम में डीजे बजाने को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों की झड़प हो गई। दोनों ओर से दर्जनों लोग लाठी-डंडे लेकर एक-दूसरे से भिड़ गए। देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया। करीब घंटेभर तक चले बवाल में 7 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।
रंग में भंग डालने वाली यह घटना इज्जतनगर थाना क्षेत्र के कंजादासपुरपुर में हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से दोनों पक्षों को काबू में किया। पुलिस 10 लोगों को पकड़ कर इज्जतनगर थाने ले गई। दोनों पक्षों की ओर से मामले को लेकर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया गया है। कंजादासपुर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
कंजादासपुर में शुक्रवार को एक घर में सगाई का कार्यक्रम चल रहा था। इस मौके पर डीजे बज रहा था। कुछ लड़के डांस कर रहे थे। इसी बीच आसपास के कुछ लोगों ने डीजे बंद करने के लिए कहा। इसे लेकर कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते दो गुट आमने-सामने आ गए। दोनों तरफ से लोग जमकर पथराव करने लगे। लोगों ने एक-दूसरे के घरों पर भी जमकर पथराव और तोड़फोड़ की। पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें दोनों पक्ष के लोग एक-दूसरे पर पथराव और लाठी-डंडे से हमला करते दिख रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपद्रवियों की धरपकड़ कर मामले को किसी तरह शांत किया।
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि मामले में दोनों तरफ से एफआईआर दर्ज की गई है। 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।