Bareilly News

बरेली समाचार- संस्कार भारती ने किया हस्तियों का सम्मान

बरेली। संस्कार भारती द्वारा आयोजित कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारियों, समाजसेवियों, अधिवक्ताओं, कवि-साहित्यकारों समेत विभिन्न क्षेत्रों में प्रशंसनीय कार्य करनी वाली हस्तियों को सम्मानित किया गया।  

कार्यक्रम का आयोजन भाजपा के सिविल लाइंस सभागार में किया गया।  संस्कार भारती के अध्यक्ष व कार्यक्रम के संयोजक ऋषि कुमार शर्मा ने कहा कि समाज में अच्छा कार्य करने वालों को सम्मानित करना हमारा दायित्व है। इस अवसर पर डॉ निशा शर्मा की क़िताब ‘जंगल युग’ का विमोचन भी हुआ।  

मीरगंज से आये युवा कवि गोपाल पाठक ने काव्य पाठ करके लोगों का मन जीत लिया। ललित कला राज्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र सिंह पुंडीर ने अपने उद्बोधन में कहा कि ललित कला विभाग सदा से नए उभरते हुए रचनाकारों को आगे बढ़ाने का कार्य करता है। ऐसे तमाम लोग होते हैं जो बुद्धिजीवियों के कार्यक्रम से दूरी बनाकर रखते हैं पर चंद ऐसे लोग होते हैं जो आपने सम्पूर्ण जीवन को कला क्षेत्र को समर्पित करते हैं। ऐसे ही लोग असली जेंटलमैन होते हैं जो जीवनभर समाजसेवा या कलासेवा के लिए सर्वस्व न्योछावर करते हैं।

भाजयुमो महिला मोर्चा की अध्यक्ष नीलम जेठा ने कहा कि संस्कार भारती से जुड़े लोग भारतीय संस्कारों को साथ लेकर चलते हैं। अपनी संस्कृति को अपनाकर ही हम समस्त देशों में मान्य हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आचार्य देवेन्द्र देव ने कहा कि महाभारत में कहा गया है कि जब-जब धर्म की हानि होती है, धर्म की पुनर्स्थापना होती है। इस बार कोरोना काल में हमारे चिकित्सकों ने यह भूमिका निभायी है। साथ ही समाज के हर व्यक्ति ने अपना धर्म निभाया है। संस्कार भारती यह संदेश देती है कि जो कार्य हमारा है उसे पूरी शिद्दत से करना चाहिए।  

मंच पर मौजूद अन्य अतिथियों में एड. वी. ध्यानी, एड, सुनीति पाठक, शालू सक्सेना, दिलीप अग्रवाल, डॉ अनुराग शर्मा, सुभाष चंद्र अग्रवाल रहे। सम्मानित होने वाले लोगों में सुधा देवी, जगजोत सिंह, श्रीकांत शर्मा, पल्लवी शर्मा, एड अनुपकांत सक्सेना, कवि रंजन विशद, उपेन्द्र सक्सेना, नीतू दृवेदी, प्रिया कश्यप, दिव्या गुप्ता, सचिन पाठक, आशीष माइकल, सौरव शर्मा, सचिन श्याम भारतीय रहे। संचालन का दायित्व कवि रोहित राकेश का रहा।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago