बरेली। जिले में सड़कों पर घूमते आवारा जानवर अक्सर हादसों की वजह बनते रहते हैं। गुरुवार को हुए ऐसे ही एक हादसे में एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी। हाफिजगंज में स्कूटी के सामने अचानक आए एक सांड़ से टकराकर बरेली से लौट रहा निजी अस्पताल का कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में इलाज के दौराव उसने दम तोड़ दिया। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।

नवाबगंज सीएचसी परिसर निवासी सेवानिवृत्त चौकीदार गंगाराम का बेटा रोहित (23) बरेली के एक निजी अस्पताल में कार्य करता था। गुरुवार को ड्यूटी समाप्त कर अपने घर जा रहा था। पीलीभीत हाईवे पर गुरुद्वारे के पास अचानक सड़क पर सामने आए एक सांड़ से उसकी स्कूटी टकरा गई। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आनन-फानन में बरेली ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। रोहित की मां की पहले ही मौत हो चुकी है।

error: Content is protected !!