बरेली। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम प्रबंधन ने आंवला के एक कोल्ड स्टोर में सवा करोड़ रुपये की बिजली चोरी पकड़े जाने के मामले में उपखंड अधिकारी (एसडीओ) और अवर अभियंता (जेई) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बिजली चोरी की उच्च स्तरीय जांच भी शुरू हो गई है। प्रबंध निदेशक सूर्यपाल गंगवार ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि स्नेह कोल्ड स्टोरेज में यह बिजली चोरी पकड़ी गई थी। इसमें आंवला के एसडीओ विजय कुमार कनौजिया और भमोरा उपकेंद्र के जेई सुशील कुमार दोषी पाए गए। इस पर दोनों को निलंबित कर दिया गया है। एसडीओ को बरेली में चीफ इंजीनियर और जेई को बरेली में ग्रामीण वितरण खंड द्वितीय कार्यालय से संबद्ध किया गया है।
गंगवार ने कहा कि लाइन लॉस कम करने और विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने के लिए जिले में अभियान चलाया जा रहा है। एक सूचना के आधार पर अधीक्षक अभियंता ग्रामीण एसटी जलील के नेतृत्व में 26 अगस्त की रात स्नेह कोल्ड स्टोरेज की जांच की गई थी। परिसर में 110 हॉर्स पावर कनेक्शन से बाइपास कर बिजली चोरी के सबूत मिले। टीम ने केबिल और मीटर उखाड़ कर कब्जे में ले लिये थे। इस मामले में थाना भमौरा में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…