नागरिक सुरक्षा कोर सिविल लाइंस प्रभाग

बरेली : नागरिक सुरक्षा कोर सिविल लाइंस प्रभाग की पोस्ट बिहारीपुर की मासिक बैठक मंगलवार को सिविल डिफेंस के कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय पर पोस्ट वार्डन आलोक शंखधर एडवोकेट की अध्यक्षता में हुई। इसमें राष्ट्रहित में निष्पक्ष मतदान के लिए वार्डन्स से मतदाताओं को जागरूक करने की अपील की गयी।

बैठक में डिप्टी डिवीजनल वार्डन मानस पन्त ने कहा कि वार्डन पोलिंग बूथों पर जाकर नये मतदाताओं को पंजीकृत करायें तथा राष्ट्रहित में निष्पक्ष मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करें। इसके अतिरिक्त विभागीय प्रशिक्षणों में सभी वार्डन सक्रिय रूप से भाग लें। स्टाफ ऑफीसर डॉ उस्मान नियाज ने बताया कि आगामी 1 दिसम्बर से 6 दिसम्बर तक चलने वाले सिविल डिफेंस सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इसमें बिहारीपुर पोस्ट के वार्डन सक्रिय रूप से सहभागिता करें। इस अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जायेगा जिसके लिए सेक्टर वार्डन पहले से रक्तदाताओं की सूची तैयार कर कार्यालय में उपलब्ध करा दें।

आईसीओ अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि अग्निशमन व आपदा सम्बन्धी प्रशिक्षण प्रत्येक वार्डन को लेना चाहिए ताकि आवश्यकता पड़ने पर उसे अन्य लोगों की प्रतीक्षा न करनी पड़े। उन्होंने मासिक बैठक में वार्डन की कम संख्या पर कहा कि प्राय: बैठक और कार्यक्रमों में गैरहाजिर रहने वाले सेक्टर वार्डन को नोटिस देकर स्पष्टीकरण लिया जाये तथा निष्क्रिय वार्डन को हटाकर उनकी जगह नये लोगों को जोड़ा जाये। कार्यक्रम के अन्त में बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने मतदाताओं को जागरूक करने की हाथ उठाकर शपथ ली।

बैठक का आयोजन नये सेक्टर वार्डन पवन कुमार के सौजन्य से किया गया। उन्होंने सभी कार्यक्रमों में पूरा सहयोग देने का वादा किया। इस अवसर पर कार्यालय सहायक मो. खालिद, डिप्टी पोस्ट वार्डन दीप्तॉशु दीक्षित,विशाल शर्मा,मोहित खण्डेलवाल,प्रगति पाण्डेय,अमरदीप रस्तोगी,मो.मतीन उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!