बरेली। दिग्गज समाजवादी नेता व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की 33वीं पुण्यतिथि पर गुरुवार को समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर विचारगोष्ठी आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष अगम मौर्य जी ने की। इस अवसर पर अगम मौर्य ने कहा कि सामाजिक न्याय का जो सपना राम मनोहर लोहिया, डॉ भीमराव अंबेडकर एवं आचार्य नरेंद्र देव ने देखा था उसे बिहार में पहले ही मुख्यमंत्रित्व काल में कर्पूरी ठाकुर ने पूरा करने का प्रयास किया।

सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि कर्पूरी केवल नाम ही नहीं, एक विचारधारा है जिसने समाजवाद का असली रास्ता दिखाया। सपा के महानगर अध्यक्ष शमीम खान सुल्तानी ने कहा कर्पूरी ठाकुर ने कहा था कि अमीरी और गरीबी के बीच की खाई को पाटना ही समाजवाद है, सामाजिक न्याय है।

बसपा से आए लोगों का स्वागत

इस अवसर पर यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय महासचिव सूरज यादव के नेतृत्व में बसपा छोड़ कर आये दलित समाज कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ नरेंद्र सिंह, डॉ राजीव सिंह, शिवलाल कश्यप, हसनैन अल्वी ,श्याम सिंह ,बाबूराम गुप्ता ,कमलेश देवी ,जाहिद अली, सूरज यादव, रविंद्र कुमार, बलवीर,पिंकी देवी, ममता देवी, माया देवी, गजराज सिंह, हुकुम सिंह राठौर, मंगली दिवाकर, अफसर अली, सुमन लता, धर्मदास गुप्ता, मोनिका सिंह, भूप राम कनौजिया, इब्ने हसन आदि को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलायी गई।

पदक विजेता सम्मानित

उत्तर प्रदेश पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों, राज्य स्तर स्वर्ण पदक विजेता मनीष कुमार, अनुपमा सिरोही सिल्वर पदक विजेता शैफाली एवं कांस्य पदक विजेता रिहान को फूलमाला पहना कर एवं शील्ड भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से सतेंद्र यादव, सूरज यादव, रविन्द्र यादव, मयंक शुक्ला मोंटी, बृजेश श्रीवास्तव नन्द, असलम खान, करन सिंह, फहीम हैदर, हेमंत राणा, सुनील श्रीवास्तव, कृष्णा शर्मा नंदवंशी, आकाश यादव,शान्तनु सिरोही, गिरिराज किशोर पल आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!