बरेली। दुनिया के जाने-माने शायर प्रो.वसीम बरेलवी की 80वीं जयंती मानव सेवा क्लब ने सोमवार को उन्हीं के निवास पर एक गोष्ठी के रूप में मनाई। अध्यक्षता शिक्षविद् प्रो.एनएल शर्मा ने की। वसीम बरेलवी ने अपनी कुछ चुनिंदा गजलें और कुछ महत्वपूर्ण संस्मरण सुनाए। तालियों से सभी ने उनका स्वागत किया। उनको हार शाल और स्मृति चिन्ह देकर क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, निर्भय सक्सेना और इन्द्र देव त्रिवेदी ने सम्मानित किया। डॉ.विवेक शर्मा ने गोष्ठी का संचालन किया।