बरेली। फतेहगंज पश्चिमी के वरिष्ठ पत्रकार सौरभ पाठक को पत्रकारिता में उनके योगदान के लिए मानव सेवा क्लब द्वारा सम्मानित किया गया।

क्लब के कहरवान स्थित कार्यालय परिसर में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार निर्भय सक्सेना और सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने सौरभ पाठक को उत्तरीय, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। अपने सम्मान पर कृतज्ञता व्यक्त करते हुए सौरभ ने कहा कि इस सम्मान के बाद समाज और पत्रकारिता के प्रति उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने कहा कि क्लब पिछले 35 वर्षों से उन पत्रकारों को सम्मानित करते आ रहा हैं जो इस क्षेत्र में वास्तव में मेहनत करके आगे बढ़े हैं। निर्भय सक्सेना ने कहा कि क्लब द्वारा पत्रकारों को सम्मानित करना अच्छा कदम है।

error: Content is protected !!