बरेली। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक डॉ इंद्रेश कुमार के 72वें जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं ने गायों को हरा चारा और गुड़-चना खिलाया तथा तुलसी के पौधे बांटने के साथ ही बच्चों को मिठाई बांटी। बाद में तालाब में मछलियों के लिए शक्कर और आटा भी डाला। डॉ इंद्रेश कुमार की उम्र में बरकत के लिए दुआ भी मांगी।

इस मौके पर मोहम्मद इस्लाम सुल्तानी, हाजी वसीक अहमद, नज़ीर हुसैन, शाहवेज, रईस, वसीम खान, तस्लीम बेग, साजिद हुसैन, नईम खान, लकी आदि मौजूद थे।

 
 
 
error: Content is protected !!