बरेली। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में गांधी एवं शास्त्री जयंती पर उनके विचारों पर आलेख प्रतियोगिता एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया।
क्लब के कहरवान स्थित कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ गांधीजी और शास्त्रीजी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। आलेख प्रतियोगिता में शोभना अग्रवाल ने प्रथम, मीरा मोहन ने द्वितीय एवं शोभा सक्सेना ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया। रश्मि उपाध्याय को विशेष पुरस्कार मिला। सभी प्रतिभागियों ने गांधीजी और शास्त्रीजी के विचारों को तर्कसंगत बताया।
गोष्ठी में बोलते हुए इन्द्र देव त्रिवेदी ने कहा कि गांधीजी ने सत्य और अहिंसा के बल पर देश के हित में बहुत बड़ा काम किया। क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वेद प्रकाश सक्सेना ने कहा कि शास्त्रीजी ने प्रधानमंत्री रहते हुए अल्प अवधि में ही वह काम करके दिखा दिया जो आज तक कोई नहीं कर पाया। वरिष्ठ पत्रकार निर्भय सक्सेना ने कहा कि अगर आज के युवा इन महापुरुषों के विचारों को आत्मसात करें तो देश की शक्ल बहुत कुछ सकती है। सुधीर मोहन ने कहा कि शास्त्रीजी ने जय जवान-जय किसान का जो नारा दिया था, उसी के अनुसार काम भी किया, जो आज भी याद किया जाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने कहा कि दोनों महापुरुष अपने जीवन में इतने आदर्श स्थापित कर गए कि उनके बताए मार्ग का हम लेश मात्र भी अनुसरण करें तो यह उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम का संचालन मीरा मोहन ने किया।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…