बरेली। लाखों रुपये के लेनदेन के विवाद में बिजली ठेकेदार को गोली मार दी गई। यह वारदात सोमवार सुबह उस समय हुई जब ठेकेदार जुलकरनैन साइट पर जा रहे थे। उन्हें गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
भोजीपुरा के अलीनगर के रहने वाले ठेकेदार जुलकरनैन मोटरसाइकिल से इज्जतनगर स्थित साइट पर जा रहे थे। बताते हैं कि सुबह करीब 8 बजे वह रिठौरा-भीकमपुर रोड पर नहर की पुलिया पर पहुंचे ही थे कि भोजीपुरा के सलीम और शमशेर ने उन पर फायर कर दिया। गोली जुलकरनैन के कंधे के पास लगी। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली चलाने के पीछे की वजह 15 लाख रुपये के लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है। घटना की सूचना पर भोजीपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और ठेकेदार को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।