बरेली। हरियाली महोत्सव 2021 का ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों तरह से आयोजन किया गया। इसमें सुरेश शर्मा नगर की महिलाओं, एसएसवी इंटर कॉलेज की महिला शिक्षकों आदि ने भाग लिया। मेहंदी प्रतियोगिता में सिमरन पटेल व रंगोली प्रतियोगिता में सुरभि ने पहला स्थान प्राप्त किया।
प्रेम सुरेश फ़ाउंडेशन बरेली द्वारा शनिवार को इस प्रतियोगिता का सुरेश शर्मा सभागार में आयोजन किया गया। इस अवसर पर फ़ाउंडेशन की सह संस्थापक अंजलि शर्मा ने कहा कि खासकर किसानों के लिए हरियाली अमावस्या विशेष होती है। किसान इस दिन एक-दूसरे को गुड़ और धानी की प्रसाद देकर अच्छे मानसून की शुभकामनाएं देते हैं। साथ ही वे अपने कृषि यंत्रों का पूजन भी करते हैं।
कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा नृत्य भी किया गया। साथ ही रंगोली प्रतियोगिता और मेहंदी प्रतियोगिता का ऑफ़लाइन के साथ-साथ एसएसवी इन्टर कॉलेज की छात्राओं के लिए ऑनलाइन भी आयोजन किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता में सिमरन पटेल ने प्रथम, स्वाति शर्मा ने द्वितीय और नेहा मौर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में सुरभि ने प्रथम, गुंजम व सुभि ने द्वितीय तथा इशिता, नूपुर, दीक्षा और सुमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
फ़ाउंडेशन के संस्थापक साकेत सुधांशु शर्मा व सह संस्थापक ने सभी को प्रमाणपत्र प्रदान किए। कार्यक्रम के आयोजन में वैशाली शर्मा, पल्लवी मिश्रा, नीता शर्मा, ख़ुशबू गुप्ता, कोमल गंगवार आदि ने सहयोग दिया।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…