बरेली। सुरेश शर्मा नगर चौराहे के नजदीक स्थित बांके बिहारी धर्मशाला के बाहर शुक्रवार को सीता रसोई एवं कपड़ा बैंक का एक वृहद कार्यक्रम हुआ जिसमें लगभग 6000 कपड़े, जूते-चप्पल, बर्तन, बच्चों के लिए खिलौने आदि वितरित किए गए। खिचड़ी भोज भी हुआ। मेयर डॉ. उमेश गौतम ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
उमेश गौतम ने सीता रसोई एवं उसके सेवादारों की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा सीता रसोई जो लॉकडाउन में गरीबों को खाना खिला रही थी, वह अब वस्त्र वितरण का कार्य भी कर रही है, जो बहुत ही प्रशंसनीय है। इस अवसर पर सीता रसोई के मुख्य सेवादार हर्ष अग्रवाल और अनुराग मेहरोत्रा भी उपस्थित थे। अनुराग मेहरोत्रा ने कहा की बरेली की जनता को हम भूखा नहीं सोने देंगे और न ही वस्त्र विहीन रहने देंगे।
इस अवसर पर पार्षद राजेश अग्रवाल, प्रभात किशोर सामवेदी, रमेश चंद्र अग्रवाल एडवोकेट, सीए राजा चावला, विजय बाटला, नरेश भाटिया, पंकज अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।