बरेली। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अगम मौर्य एवं महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने शुक्रवार को एक प्रतिनिधिमंडल के साथ कुमार टॉकीज के पीछे फर्नीचर मंडी में लगी आग में व्यापारियों के हुए नुकसान का जायजा लिया और पीड़ित कारोबारियों को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि सभी प्रभावित व्यापारियों को उचित मुआवजा दिलवाने के लिए जिलाधिकारी से बात की जाएगी। सपा व्यापारियों के हक की लड़ाई लड़ेगी।
इस दौरान जिला महासचिव सतेंद्र यादव, गौरव सक्सेना, शमीम अहमद, मयंक शुक्ला, गौरव जयसवाल, आरिफ कुरैशी, कलीमुद्दीन और क्षेत्रीय व्यापारी मौजूद रहे।
गौरतलब है किबरेली शहर के बीचोंबीच स्थित कुमार टॉकीज वाली गली में गुरुवार देर शाम फर्नीचर की एक दुकान में आग लग गई। बताते हैं कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी। देखते ही देखते आग बहुत विकराल हो गई। आसपास के क्षेत्र में धुएं के चलते घना अंधेरा छा गया। इस अंधेरे को चीरती आग की लपटें आसमान छू रही थीं। आग की सूचना मिलते ही कोतवाली और प्रेमनगर पुलिस एवं अधिकारी मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं लेकिन तब तक आग आसपास की अनेक दुकानों को अपनी चपेट में ले चुकी थी। देर रात तक आग बुझाने की कोशिशें जारी रहीं। इस हादसे में करीब दो दर्जन दुकानें जलकर राख हो गईँ।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…