बरेली। समाजवादी पार्टी (सपा) ने भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र में किसानों के हित की लड़ाई लड़ते हुए मंगलवार को किसान यात्रा का आयोजन किया। इस दौरान राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला अध्यक्ष अगम मौर्य, महानगर अध्यक्ष समीम खां सुल्तानी एवं पूर्व मंत्री शहजिल इस्लाम ने एसडीएम सदर को सौंपा।
इस अवसर पर शहजिल इस्लाम ने कहा कि सरकार मनमानी कर रही, जिससे किसानों को हर तरफ से नुकसान हो रहा है। अन्य वक्ताओं ने कहा कि नए कृषि कानूनों के वापस न होने तक सपा किसानों के हक की लड़ाई लड़ती रहेगी।
-न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) व्यवस्था समाप्त होने से कृषि क्षेत्र नुकसान में आ जाएगा, इसलिए इस व्यवस्था को समाप्त नहीं किया जाए।
-न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की व्यवस्था समाप्त होने से बड़े कॉरपोरेट घरानों का कब्जा किसानों की जमीन पर हो जाएगा।
-न्यूनतम समर्थन मूल्य समाप्त होने से किसान अपना अनाज बिचौलियों के हाथों औने-पौने दामों पर बेचने को मजबूर हो जाएंगे।
-प्रस्तावित बिक्री संशोधन विधेयक 2020 को रद्द किया जाए।
-भूमि को कॉरपोरेट फार्मिंग से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।
-पराली जलाने से संबंधित एनसीआर वायु गुणवत्ता अध्यादेश 2020 रद्द किया जाए।
इस दौरान इस्लाम साबिर, सतेंद्र, शुभलेश यादव, कदीर अहमद, संजीव, गौरव सक्सेना, रवीन्द्र यादव, आदेश यादव, कम्बर एजाज, शानू शमीम अहमद, ओमपाल यादव, हैदर अली, कालीमुदीन, भूपेंदर कुर्मी, क्षितिज यादव, कमल साहू, मनोहर यादव, आदि लोग मैजूद रहे ।
इन लोगो को किया गया गिरफ्तार : जावेद वारसी, इरशाद हुसैन, अहमद जान उर्फ छोटा अफसर खान, तनवीर उल इस्लाम, रजत यादव नदौसी, आबिद मंसूरी, आरिफ अंसारी।
समाजवादी अल्पसंख्यक सभा बरेली ने किसानों के समर्थन में मंगलवार को धरना-प्रदर्शन किया और रैली निकाली। यह रैली समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष असलम खान के निवास स्थान धन्तिया से शुरू हुई। नेशनल हाईवे पर स्थित धन्तिया की पुलिया पर पुलिस ने घेराबंदी करके सभी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।
सीओ मीरगंज रामानन्द राय की निगरानी में सभी कार्यकर्ताओं को थाना फतेहगंज पश्चिम की हवालात में बन्द कर दिया गया। सभी कार्यकर्ताओं के मोबाइल फोन पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिये और पार्टी के किसी भी बड़े नेता से कोई भी संपर्क नहीं करने दिया। करीब पांच घंटे बाद कागजी कार्यवाही करके सभी कार्यकर्ताओं को रिहा किया गया।
इस मौके पर मोहम्मद फैजा़न रजा़, मुशाहिद खां, लखपत खां, नाजिम कुरैशी, महबूब इदरीशी,रिज़वान खां, हारिश खां, अजहर खां, जीशान खां आदि ने गिरफ्तारी दी।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…