बरेली, 27 अगस्त। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला के अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मण्डल ने कासगंज-मथुरा के बीच एक जोड़ी विशेष ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार ऐसा त्योहार पर यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए किया गया है।
इस एक जोड़ी विशेष एक्सपे्रस गाड़ी का संचालन 04 से 06 सितम्बर तक किया जाएगा। विशेष एक्सपे्रस गाड़ी सं. 05313 कासगंज जं. से 18.35 बजे, सिकंद्राराव से 19.02 बजे, हाथरस सिटी से 19.54 बजे, मथुरा छावनी से 20.43 बजे प्रस्थान कर मथुरा जं. 20.55 बजे पहुँचेगी।
विशेष एक्सपे्रस गाड़ी सं. 05314 मथुरा जं. से 15.15 बजे, मथुरा छावनी से 15.27 बजे, हाथरस सिटी से 16.05 बजे, सिकंद्राराव से 16.31 बजे छूटकर कासगंज जं. 17.02 बजे पहुँचेगीे। उपरोक्त गाडि़यों का संचलन यात्रियों की पर्याप्त संख्या पर आधारित रहेगा।