बरेली। मोहन दास करम चंद गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में एसएसवी इंटर कॉलेज एवं एसए वी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओँ ने भाषण, पोस्टर, निबंध आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
प्रेम सुरेश फ़ाउंडेशन द्वारा एसएसवी सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ फ़ाउंडेशन के संस्थापक साकेत सुधांशु शर्मा द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण करके किया गया ।
साकेत सुधांशु शर्मा ने कहा कि अहिंसा और सत्य गांधी जी के दो बड़े शस्त्र थे जिनकी सहायता से उन्होंने कठिन से कठिन परिस्थिति पर विजय प्राप्त की।| उन्होने भारत व भारतीय लोगों के हित के लिए असहयोग आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन, नमक सत्याग्रह आदि जैसे आंदोलन चलाए तथा बुराई से जमकर संघर्ष किया। सह संस्थापक अंजलि शर्मा ने कहा कि आज के लोग जो हजारों करोड़ों के घोटाले डकार कर भी उफ तक नहीं करते वे शायद उस महान शख्स की महानता को नहीं समझ सकते जिसने प्रधानमंत्री पद पर होते हुए भी अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कभी किसी गलत कार्य से नहीं की बल्कि हमेशा प्रधानमंत्री पद पर होते हुए भी अपने वेतन में से ही गरीबों को भी एक भाग दिया। ऐसे महान शख्स का नाम है लाल बहादुर शास्त्री।
कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में सर्वेश गंगवार, पंकज कुमार, प्रदीप कुमार, सौरभ शर्मा, नीता, वैशाली, पल्लवी, ख़ुशबू व ज्योति आदि ने सहयोग किया।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…