प्रेमिका, नैनीताल, गुरुग्राम, मिला बरेली के युवक का कंकाल, #BareillyCrime, #Crime

बरेली। शीशगढ़ थाना क्षेत्र के नरसुआ में मेड़ के विवाद में सौतेले भाइयों ने भाई की पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पातीराम और उसके सौतेले भाइयों में एक साल से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसको लेकर गांव में कई बार पंचायत भी बुलाई जा चुकी है लेकिन कोई हल नहीं निकल सका। शुक्रवार को पातीराम को सूचना मिली उसके उसके सौतले भाई डोरीलाल, खेमकरण, अजय और दिवेश उसके खेत की मेड़ काट रहे हैं। इस पर पातीराम अपने खेत पर पहुंचा और मेड़ काटने का विरोध किया। आरोप है कि इस पर सौतेले भाइयों ने पहले तो गाल-गलौज की और बात बढ़ने पर पातीराम की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद चारों लोग मौके से फरार हो गए। गांव के कुछ लोग उधर से गुजरे तो उन्हें पातीराम का शव खेत की मेड़ के पास पड़ा मिला। उन्होंने इसकी सूचना पातीराम के परिवार वालों और पुलिस को दी। पातीराम की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरा। पुलिस आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

error: Content is protected !!