बरेली। कोरोना काल में फीस जमा नहीं करने वाले छात्र-छात्राओं पर विद्यालय सख्ती करने लगे हैं। हाल ही में हार्टमन का मामला सुर्खियों में रहा था और अब सोमवार को पद्मावती अकादमी में फीस जमा न करने पर छात्र-छात्राओं को परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया गया। विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि विद्यार्थियों को पहले ही इस संबंध में सूचना भेज दी गई थी।
आज जब कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थी जब स्कूल पहुंचे तब उनको ही प्रवेश दिया गया जो अब तक की फीस जमा कर चुके थे। इस पर तमाम छात्र-छात्राएं स्कूल गेट के बाहर शोर-शराबा करने लगे। कुछ छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी पहुंच गए मगर प्रबंधन ने साफ कह दिया कि बिना फीस जमा किए किसी भी विद्यार्थी को गेट से अंदर नहीं आने दिया जाएगा।
अकादमी के चेयरमैन पारुष अरोड़ा का कहना है कि स्कूल में कुल 1200 छात्र-छात्राएं हैं जिनमें से 700 ने सिर्फ अप्रैल की फीस जमा की है। इसके बाद उन्होंने ना तो स्कूल को कोई प्रार्थना पत्र दिया है और ना ही किसी मैसेज का जवाब दे रहे हैं। कक्षा 9 से 12 तक के 195 छात्र-छात्राएं ऐसे हैं जिन्होंने सिर्फ अपनी एक महीने की फीस जमा की है। स्कूल के पास स्टाफ को वेतन देने के भी रुपये नहीं हैं। मजबूरी में ऐसे छात्र-छात्राओं पर सख्ती करनी पड़ रही है।