बरेली। शांति अग्रवाल विद्या मंदिर के प्रांगण में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने चीन के पटाखे, खिलौने व अन्य सामान नहीं खरीदने के साथ ही इनका इस्तेमाल न करने का संकल्प लिया। यह कार्यक्रम मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में आयोजित किया गया।
छात्र-छात्राओं को यह संकल्प दिलाते हुए क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, महासचिव अभय सिंह भटनागर, निर्भय सक्सेना, इन्द्र देव त्रिवेदी तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ धीरेंद्र शर्मा ने कहा कि चीन हमारे देश का सबसे बड़ा दुश्मन है। उसकी आर्थव्यवस्था को तभी बुरी तरह प्रभावित किया जा सकता है जब हम लोग इस दीपावली पर भी उसका बनाया “यूज एंड थ्रो” सामान नहीं खरीदें। इंद्र देव त्रिवेदी ने कहा कि हमें आत्मनिर्भर बनना है तो अधिक से अधिक स्वदेशी सामान अपनाना होगा। प्रतीक स्वरूप छात्र-छात्राओं को मिट्टी के दीपक भी बांटे गए।
इस दौरान रश्मि उपाध्याय, मुकेश सक्सेना आदि भी मौजूद रहे।