बरेली। कोरोना के इस कठिन दौर में सामाजिक संगठनों ने एक निर्धन कन्या के विवाह में जरूरी सामान आदि देकर सहयोग किया।

ऑल इंडिया रियल फ़ॉर कल्चरल एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी एवं मां गंगा बचाओ वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ. रजनीश सक्सेना ने बताया कि एकता नगर स्थित कार्यालय में शुक्रवार को सायंकाल सादगी से आयोजित कार्यक्रम में डेलापीर निवासी निर्धन कन्या ज्योति को उसके विवाह के उपलक्ष्य में घर-परिवार की जरूरतों से  संबंधित सामान उपहार में दिए गए। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक भाजपा नेता गुलशन आनंद भी मौजूद थे।

इस महाप्रयोजन में संरक्षक सीएल शर्मा,डॉ मनीष टंडन,सौरभ मेहरोत्रा,सुनील शर्मा, अश्विनी ओबरॉय, राजेन्द्र गुलाटी,सीए विनीश अरोरा, अमर सिंह परमार,डॉ सरताज हुसैन,मुकेश तिवारी,अमित शुक्ला,नंदा अग्रवाल, सुधा सक्सेना, रचना सक्सेना, प्रतिभा जौहरी,डॉ मीनाक्षी चंद्रा, राशि पाराशरी,चेतना सक्सेना,संदीप सक्सेना,साहिल सक्सेना, धीरज कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

error: Content is protected !!