बरेली/रामपुर : कौन कहता है कि रोशनी सिर्फ़ दीपकों से होती हैं, बेटियां भी तो घरों में उजाला किया क़रतीं हैं। इस बात को साकार कर दिखाया है रामपुर के कस्बा मिलक की रहने वाली तनु गंगवार ने। पेशे से अध्यापक सुरेश गंगवार की इस होनहार बेटी ने आईएफटीएम यूनिवर्सिटी मुरादाबाद से बीसीए में गोल्ड मेडल हासिल कर कीर्तिमान स्थापित किया है। यह स्वर्ण पदक उन्हें यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में प्रदान किया गया।
तनु ने हाईस्कूल और इंटर दोनों में प्रथम श्रेणी हासिल की थी। अब बीसीए में गोल्ड मेडल हासिल किया है।तनु इस सफलता में अपनी यूनिवर्सिटी के गुरुजनों और अपने मां-बाप के सही मार्गदर्शन का विशेष योगदान मानती हैं। उसकाकहना है कि कभी भी माता पिता ने उसेबेटी होने का एहसास नहीं कराया और सदा प्रोत्साहित किया।उनकी वजह से आज वह इस मुकाम को हासिल कर पायी है।