बरेलीः बहेड़ी तहसील मुख्यालय के महादेवपुरम में आज बुधवार को खून से लथपथ एक शव पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान शिक्षक प्रदीप के रूप में हुई है। पुलिस उनके बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस और आसपास के लोगों का कहना है कि प्रदीप शराब के आदी थे।