बरेली। सीबीगंज में रेलवे स्लीपर फैक्ट्री के मैदान में गुरुवार सुबह शव मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी मिलने पर सीबीगंज थाना पुलिस के साथ फील्ड यूनिट की टीम मौके पर पहुंच गई। एसपी सिटी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव की शिनाख्त मनीष पांडे (35) के रूप में हुई। सर्वोदय नगर में रहने वाला मनीष कोका कोला कंपनी में काम करता था।

मनीष पांडे के परिवार वालों के अनुसार, वह बुधवार सुबह 9:00 बजे ड्यूटी करने गया था। शाम को ड्यूटी खत्म होने के बाद वह घर नहीं लौटा तो परिवारीजनों को उसकी चिंता हुई और वे उसे खोजते हुए परसाखेड़ा स्थित फैक्ट्री पहुंचे। वहां गार्ड ने बताया कि मनीष ड्यूटी खत्म करके फैक्ट्री से जा चुका है। इसके बाद परिवार वालों को उसका कुछ पता नहीं लग सका। गुरुवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को मनीष का शव अर्धनग्न अवस्था में रेलवे के मैदान में पड़ा दिखा। मनीष की अचानक मौत होने से परिवारी जन सकते में है। पुलिस कई बिंदुओं पर मामले तफ्तीश कर रही है। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से कई साक्ष्यों को एकत्रित किया है।

error: Content is protected !!