बरेली। रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर छात्राओं द्वारा वृक्षों को राखी (रक्षासूत्र ) बांधकर उनका पालन-पोषण करने का संकल्प लिया गया। सभी ने शपथ लेते हुए कहा कि वह स्वयं पेड़ों की रक्षा करेंगी, साथ ही दूसरों को भी पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करेंगी।
एसएसवी इंटर कॉलेज में विद्यालय के प्रबंधक साकेत सुधांशु शर्मा ने छात्र-छात्राओं को पर्यावरण और पेड़ों की रक्षा की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं पेड़ों को राखी बांधकर उनकी सुरक्षा और देखभाल करें। जिस प्रकार बहन द्वारा राखी बांधने पर भाई उन्हें सुरक्षा प्रदान करता है, उसी प्रकार पौधों की सुरक्षा करने पर पौधे हमें ऑक्सीजन के साथ शुद्ध पर्यावरण देंगे।
विद्यालय की अध्यक्ष अंजलि शर्मा ने कहा कि प्राणवायु के लिए पौधे अति आवश्यक हैं। हम सभी की जिम्मेदारी है कि अधिक से अधिक पौधे रोपित कर उनकी सुरक्षा और देखभाल करें। छात्राओं ने विद्यालय परिसर में लगाए गए पौधों को राखी बांधकर सुरक्षा और देखभाल की शपथ ली। छात्राओं ने कहा कि जब तक वे यहां पढ़ाई कर रही हैं, तब तक प्रतिदिन इन पौधों की हर तरह से देखभाल करेंगी।
इस दौरान प्रधानाचार्य उषा शर्मा, पल्लवी मिश्रा, वैशाली शर्मा, ख़ुशबू गुप्ता आदि उपस्थित रहीं।